0{{current_slide_index}} 0{{total_slide_count}} Apply RITEA Membership 0{{current_slide_index}} 0{{total_slide_count}} Apply RITEA Membership 0{{current_slide_index}} 0{{total_slide_count}} Apply RITEA Membership 0{{current_slide_index}} 0{{total_slide_count}} Apply RITEA Membership 0{{current_slide_index}} 0{{total_slide_count}} Apply RITEA Membership 0{{current_slide_index}} 0{{total_slide_count}} Apply RITEA Membership Raj IT Employees Association, Raj IT Union

Who we are...

We are a united voice of Rajasthan’s IT employees, working together for fair opportunities, better workplaces and collective progress.
Rajasthan IT Employees Association is a platform dedicated to protecting the rights, welfare, and growth opportunities of IT employees of the DOIT&C, Govt. of Rajasthan.

What we do...

We are here for empowering the employees of Department of Information Technology and Communication through unity, support, and strong advocacy.

संघर्ष और विश्वास के साथ,
ताकत हर सदस्य के हाथ !!!

We’re open to new ideas and bold thinking. Bring your vision to the IT cadre, collaborate with forward thinkers, and help drive meaningful change through innovation.

riteaunion@gmail.com

Drop an email with your ideas

राजस्थान आईटी कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगे

वेतन विसंगतिः

दशकों से व्याप्त वेतन विसंगति दूर कर केन्द्र सरकार की तर्ज पर समान शैक्षणिक योग्यता एवं जॉब चार्ट के अनुसार सूचना सहायक पद की ग्रेड-पे 3600 (लेवल-10) एवं सहायक प्रोग्रामर पद की ग्रेड-पे 4200 (लेवल-11) नियत की जावे।

पदौन्नतिः

संगठन द्वारा विभाग में दी गई राजस्थान आईटी कैडर परीक्षण समिति की रिपोर्ट के अनुसार कई वृहद विभागों में आईटी के प्रचूर कार्य है जिनमें आईटी कार्मिकों की संख्या लगभग नगण्य है, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के बढते प्रभाव एवं कार्यात्मक औचित्य के बावजूद आईटी कैडर के पद सृजित नहीं है। अत: इन विभागों में आईटी संवर्ग के नवीन पद सृजन करते हुए प्रोग्रामर, सहायक प्रोग्रामर एवं सूचना सहायक के पदों का अनुपात 1:2:3 के अनुसार किया जावे जो कि वर्तमान में 1 : 2.65 : 6.25 है।
राज्य सेवा के पद प्रोग्रामर की प्रमोशन एवं सीधी भर्ती के अनुपात 60:40 को 80:20 किया जावे ।

पदनाम परिवर्तनः

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के पदनामों में एकरूपता लाने के लिए लगभग एक दशक पुरानी मांग सूचना सहायक का पदनाम परिवर्तित कर कनिष्ठ प्रोग्रामर कर किया जावे।

विभागीय कोटाः

राजस्थान लोक सेवा आयोग, अजमेर द्वारा आयोजित प्रोग्रामर की सीधी भर्ती में अन्य संवर्गों की भांति सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर का विभागीय कोटे का प्रावधान किया जावे।

टीएसपी/सहरिया कैडरः

कार्मिक विभाग की अधिसूचना दिनांक 16.06.2013 के निर्देशानुसार टीएसपी/सहरिया क्षेत्र में पदों का निर्धारण जनसंख्या के अनुपात में किया जाना निर्दिष्ट है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार टीएसपी/सहरिया क्षेत्र की जनसंख्या राज्य की कुल जनसंख्या का लगभग 10 प्रतिशत है किन्तु वर्तमान में सूचना प्राद्यौगिकी और संचार विभाग के कुल स्वीकृत पदों की संख्या का कैडर टीएसपी/सहरिया क्षेत्र में 6% ही है। अतः विभागीय कैडर में टीएसपी/सहरिया क्षेत्र के पदों का निर्धारण भी इसी अनुपात में किया जावे।

सीसीएल/डे-ऑफ:

प्रत्येक विभाग में कार्यरत सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के अराजपत्रित आई.टी. कार्मिक को राजकीय अवकाश के दिन राजकीय दायित्व के निर्वहन हेतु उपस्थित होने पर उसके एवज में क्षतिपूर्ती अवकाश अथवा डे-ऑफ के स्पष्ट आदेश जारी किये जावे।

CAD सेंटर की स्थापना:

जिला स्तर पर CAD सेंटर की स्थापना की जाये ताकि जयपुर में स्थित CAD सेंटर की भांति Software/Web Development, Mobile Application Development, Database Management इत्यादि कार्य करने के इच्छुक प्रत्येक जिले में पदस्थापित आईटी कार्मिक को उचित प्लेटफार्म उपलब्ध हो सके।

इंटरनेट भत्ता एवं बहुआयामी कार्यप्रवृत्ति भत्ताः

आईटी कार्मिकों की कार्यप्रवृति अनुसार सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर को मासिक इंटरनेट भत्ता प्रदान किया जावे। आईटी कार्मिक ई-गवर्नेन्स जैसे महत्वपूर्ण परियोजना में नियोजित है एवं जिला प्रशासन तथा अन्य विभागों में महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य संपादित कर रहा है। अतः अन्य संवर्गो की भांति सूचना सहायक एवं सहायक प्रोग्रामर को इंटरनेट भत्ता एवं बहुआयामी कार्यप्रवृत्ति भत्ता स्वीकृति किया जावे।

स्थानांतरण प्रकियाः

स्थानांतरण के समय पर पारस्परिक स्थानांतरण चाहने वाले कार्मिकों के साथ-साथ असाध्य रोग से पीड़ित, दिव्यांग, पति-पत्नी के राजकीय सेवा, विधवा एवं एकल महिला को स्थानांतरण में वरीयता प्रदान की जावे।

कार्मिक अधिवेशनः

विभाग के कार्मिकों के लिए राज्य स्तरीय अधिवेशन हेतु शिक्षा विभाग की तर्ज पर राज्य स्तरीय अधिवेशन हेतु वर्ष में एक बार दो दिवसीय एवं जिला स्तरीय अधिवेशन हेतु वर्ष में एक बार एक दिवसीय विशेष अवकाश स्वीकृत किया जावे।

कार्यालय भवनः

सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के ब्लॉक कार्यालय हेतु स्वयं के भवन का निर्माण एवं नियमित अथवा प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी/सहायक कर्मचारी का पद की स्वीकृत प्रदान की जावे।